गृह मंत्रालय ने गुजरात को 338.24 और हिप्र को 633.73 करोड़ की वित्तीय सहायता की मंजूरी दी

गृह मंत्रालय ने गुजरात को 338.24 और हिप्र को 633.73 करोड़ की वित्तीय सहायता की मंजूरी दी
WhatsApp Channel Join Now
गृह मंत्रालय ने गुजरात को 338.24 और हिप्र को 633.73 करोड़ की वित्तीय सहायता की मंजूरी दी


नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। गृह मंत्रालय ने तूफान विपरजॉय से प्रभावित गुजरात और वर्षा प्रभावित हिमाचल प्रदेश के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से क्रमशः 338.24 करोड़ और 633.73 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि जारी किए जाने को मंजूरी प्रदान की है।

मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार ने पहले ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश के राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) को 584 करोड़ और 360.80 रुपये जारी किए थे।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश गंभीर आपदा से गुजरा था। उधर, गुजरात राज्य चक्रवात बिपरजॉय से बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

गृह मंत्रालय के अनुसार प्रभावितों को त्वरित राहत देने के लिए दोनों राज्यों के लिए एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

हिमाचल प्रदेश सरकार को तत्काल राहत कार्यों के प्रबंधन में मदद करने के लिए 21 अगस्त को एनडीआरएफ से 200 करोड़ रुपये की राशि भी अग्रिम रूप से जारी की गई थी। केंद्र सरकार ने पहले एसडीआरएफ को अपने हिस्से की दोनों किश्तें जारी की थीं, जो कुल 360.80 करोड़ रुपये थीं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story