गृह मंत्री ने सीआईएसएफ जवानों को दी बल के स्थापना दिवस की बधाई
नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों तथा उनके परिजनों को स्थापना दिवस की बधाई दी है।
गृह मंत्री ने एक्स पर कहा कि एक शक्ति के रूप में सीआईएसएफ साहस और देशभक्ति का प्रतीक है जो देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की रक्षा करता है और यह सुनिश्चित करता है कि देश का विकास निर्बाध रहे। देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को शत्-शत् नमन।
उल्लेखनीय है कि देश की सबसे अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीकों से लैस केन्द्रीय पुलिस बल, दिल्ली मेट्रो जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रदान करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।