गृह मंत्री अमित शाह 24 मई को जामताड़ा में करेंगे चुनावी सभा

गृह मंत्री अमित शाह 24 मई को जामताड़ा में करेंगे चुनावी सभा
WhatsApp Channel Join Now
गृह मंत्री अमित शाह 24 मई को जामताड़ा में करेंगे चुनावी सभा


रांची, 23 मई (हि.स.)। गृह मंत्री अमित शाह 24 मई को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। वे जामताड़ा के मेझिया गांव में दुमका सीट से भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं।

अमित शाह के कार्यक्रम के लिए दुर्गा मंदिर मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। गृह मंत्री के प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जामताड़ा मेझिया गांव में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह है। अमित शाह के कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी कार्यकर्ता भी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

झारखंड में दुमका लोकसभा सीट काफी हॉट सीट मानी जा रही है। भाजपा इस सीट पर अपनी जीत को बरकरार रखना चाहती है। झारखंड मुक्ति मोर्चा भी अपनी खोई हुई सीट और प्रतिष्ठा बचाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है। इस बार भाजपा ने संथाल से सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया है। झामुमो की ओर से नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story