गृहमंत्री अमित शाह 9 अप्रैल को और प्रधानमंत्री 17 अप्रैल को आएंगे असम

गृहमंत्री अमित शाह 9 अप्रैल को और प्रधानमंत्री 17 अप्रैल को आएंगे असम
WhatsApp Channel Join Now
गृहमंत्री अमित शाह 9 अप्रैल को और प्रधानमंत्री 17 अप्रैल को आएंगे असम


गुवाहाटी, 07 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री 9 अप्रैल को असम आएंगे। वह राज्य के लखीमपुर, शोणितपुर और डिब्रुगढ़ जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अप्रैल को चुनाव प्रचार में भाग लेने के लिए असम आ रहे हैं।

राज्य के पर्यटन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण आदि मामलों के मंत्री जयंत मल्लबरुवा ने रविवार को मीडिया को बताया कि गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को बताया कि गृहमंत्री पहले रविवार और सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचने वाले थे। शनिवार को उनके कार्यक्रम के स्थगित होने की घोषणा की गई। अब रविवार, सोमवार के बदले मंगलवार को तय हुआ है। इस दौरान वे राज्य के होजाई, लखीमपुर और गोहपुर में चुनावी रेलियों में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अप्रैल को चुनाव प्रचार में भाग लेने के लिए असम आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नलबाड़ी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story