जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर गृह मंत्री शाह ने की समीक्षा बैठक

जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर गृह मंत्री शाह ने की समीक्षा बैठक
WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर गृह मंत्री शाह ने की समीक्षा बैठक




नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर वहां की सुरक्षा स्थिति को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में शाह ने आतंकरोधी अभियानों से निपटने के दौरान सभी उचित प्रक्रियाओं का पालन करने और स्थानीय खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया।

गृह मंत्रालय के अनुसार अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के लिए सुरक्षा एजेंसियों के एरिया डॉमिनेशन प्लान की समीक्षा की। सिक्योरिटी ग्रिड और जम्मू और कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करते हुए शाह ने आतंकरोधी अभियानों को मजबूत करने और आतंकियों के पारिस्थितिकी तंत्र को पूर्ण रूप से समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को संवेदनशील क्षेत्रों में उचित तैनाती की सलाह दी।

गृह मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, अजीत डोभाल, जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, निदेशक (आईबी), केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलों के प्रमुख, संघ राज्य क्षेत्र जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव और डीजीपी ने बैठक में भाग लिया।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराते हुए शाह ने कहा कि आतंकरोधी अभियानों से निपटने के दौरान सभी उचित प्रक्रियाओं को अपनाया जाना चाहिए। शाह ने क्षेत्र में स्थानीय खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने आतंक संबंधी घटनाओं और घुसपैठ की घटनाओं में महत्वपूर्ण गिरावट और कानून और व्यवस्था की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार के लिए सुरक्षा एजेंसियों और संघराज्य क्षेत्र प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/प्रभात/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story