केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साणंद में मिनी आईटीआई के भूमि पूजन एवं विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रांसफॉर्म, परफॉर्म और रिफॉर्म के आधार पर सिस्टम में जन-केंद्रित बदलाव किया है
-प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया है
-देश के आर्थिक विकास का लाभ गांवों में रहने वाले लोगों को होना चाहिए: अमित शाह
-आईटीआई इस क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार उपलब्ध कराने में एक बड़ा मंच प्रदान करेगा: शाह
अहमदाबाद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित भाई ने साणंद में मिनी आईटीआई के भूमि पूजन सहित विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी ने पिछले नौ वर्षों में देश से गरीबी, बेरोजगारी और कुपोषण सहित अन्य रावणों का दहन करने के लिए महान प्रयास किये हैं। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के कई आयाम हासिल हुए, देश की अर्थव्यवस्था 11वें से 5वें स्थान पर पहुंची, भारत चंद्रमा पर अंतरिक्ष यान भेजने में भी कामयाब रहा। इसके अलावा देश की शान नई संसद के निर्माण समेत कई परियोजनाओं को आकार दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रांसफॉर्म, परफॉर्म और रिफॉर्म की तर्ज पर कई प्रणालियों में जन-केंद्रित बदलाव किए। 2014 से पहले गरीबों की सोच थी कि उनके घर में अपना शौचालय होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय बनवाकर माताओं-बहनों को सशक्त बनाया। हर घर में बिजली, गैस सिलेंडर, नल का पानी और प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो मुफ्त अनाज, 60 करोड़ से ज्यादा गरीबों को रु. प्रधानमंत्री मोदी ने पांच लाख तक का निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध कराकर उनके जीवन को बेहतर बनाने का काम किया।
शाह ने कहा कि मोदी जी ने कोरोना काल में 130 करोड़ की बड़ी आबादी के लिए वैक्सीन विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित कर प्रत्येक नागरिक को निःशुल्क खुराक देकर जीवन बचाने का महान कार्य किया है।
शाह ने कहा कि हरित हाइड्रोजन उत्पादन में तेजी लाने के प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के संदर्भ में ग्रीनजो एनर्जी इंडिया कंपनी आज साणंद में लॉन्च होने जा रही है। इसके अलावा मिनी आईटीआई भी शुरू होने जा रहे हैं, ये आईटीआई क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार उपलब्ध कराने में एक बड़ा मंच प्रदान करेंगे। उन्होंने जीआईडीसी एसोसिएशन से औद्योगिक इकाइयों में क्षेत्र के युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने का भी अनुरोध किया।
शाह ने आगे कहा कि कुछ समय पहले हुई भाजपा संगठन की बैठक में संगठन के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम चलाने पर चर्चा हुई थी। तदनुसार, यह आईटीआई क्षेत्र के लोगों में कौशल विकास कर उनके जीवन को बेहतर बनाने में बेहद मददगार साबित होगी। इसके अलावा, ये आईटीआई उद्योगों की मानव शक्ति की आवश्यकता और युवाओं के रोजगार के बीच एक सेतु बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से जीआईडीसी में ही 550 बिस्तरों वाले आधुनिक अस्पताल का निर्माण होने जा रहा है, जो न केवल श्रमिकों को सुविधाएं देगा बल्कि बावला और सनद तालुका के नागरिकों को मुफ्त दवा और उपचार की सुविधा भी प्रदान करेगा। शाह ने इस अस्पताल के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मिनी आईटीआई के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल का हृदय से आभार व्यक्त किया।
शाह ने आगे कहा कि भाजपा सरकार का स्पष्ट मानना है कि देश के आर्थिक विकास का लाभ गांव में रहने वाले लोगों को होना चाहिए। उन्होंने जीआईडीसी के पदाधिकारियों से यह भी वकालत की कि सीएसआर फंड का उपयोग केवल साणंद बावला तहेसिल के गांवों के विकास के लिए किया जाना चाहिए। अंत में, शाह ने क्षेत्र में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों के लिए नागरिकों और ग्रीनज़ो एनर्जी को उनके नए उद्यम के लिए बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष शाह/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।