इस बार जनता उन लोगों को देगी जवाब जो सिर्फ जात-पात और परिवारवाद की राजनीति करते हैं:अमित शाह
पटना, 24 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में बक्सर जिले के ऐतिहासिक किला मैदान में आयाेजित जनसभा के मंच पर शुक्रवार काे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एनडीए गठबंधन के साथ जबरदस्त राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन किया। इस जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बक्सर की जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिहार के विकास में रोड़े अटकाने का काम कर रहे हैं। बक्सर की धरती भगवान श्रीराम की शिक्षा स्थली रही है, यहां के लोगों ने हमेशा सच्चाई और प्रगति का साथ दिया है। इस बार जनता उन लोगों को जवाब देगी जो सिर्फ जात-पात और परिवारवाद की राजनीति करते हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा और एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। अमित शाह ने कहा लालू जी आपने लूट, अपहरण, फिरोती, जगन नरसंहार इसके सिवा कुछ किया है। उन्होंने लालू यादव पर चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम और कई अन्य घोटाले करने का आरोप लगाया.
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त किया है और धारा 370 हटाकर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का बना दिया। उन्होंने सीतामढ़ी में 850 करोड़ की लागत से बन रहे सीता मंदिर का जिक्र किया और बक्सर के लिए फोर-लेन सड़कों, मेडिकल कॉलेज और अन्य विकास परियोजनाओं की सूची भी प्रस्तुत की। शाह ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी की जोड़ी ही बिहार का भला सकती है।
मंच पर बक्सर से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा, राजपुर से जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला, डुमरांव से जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह, ब्रह्मपुर से लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय, और शाहपुर (आरा) से भाजपा प्रत्याशी राकेश ओझा मौजूद रहे।
सभा में उपस्थित लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, रालोमो के जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा और हम पार्टी के जिला अध्यक्ष बलिराम कुशवाहा ने भी अपने-अपने दलों की ओर से एनडीए प्रत्याशियों को जीताने का आह्वान किया।
स्वागत भाषण में भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में भारत नई ऊँचाइयों पर पहुँच रहा है। बक्सर की जनता को अब ऐसे नेतृत्व का साथ देना चाहिए जो सिर्फ वादे नहीं, बल्कि धरातल पर काम करता है।
बक्सर की धरती भगवान श्रीराम की शिक्षा स्थली है,यहां की जनता बिहार के विकास में राेड
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

