केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सिलचर में रोड शो

WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सिलचर में रोड शो




कछार (असम), 21 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को बराक घाटी के कछार जिला मुख्यालय सिलचर में एक रोड शो (विजय संकल्प यात्रा) में भाग लिया। इस दौरान गृहमंत्री के साथ मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा, सिलचर सीट से भाजपा के उम्मीदवार परिमल शुक्लबैद्य के साथ ही कई वरिष्ठ भाजपा के नेता मौजूद थे।

गृहमंत्री के रोड शो में बड़ी संख्या में बराक घाटी के लोग उमड़ पड़े। रोड शो के दौरान सिलचर की मुख्य सड़कों पर सभी वर्ग के लोगों ने उनका स्वागत किया। कई स्थानों पर भाजपा नेता अमित शाह के काफिले पर पुष्प की गई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि अमित शाह के रोड शो में जिस तरह से लोगों की भीड़ उमड़ी है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि बराक घाटी की जनता ने भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाने का मन बना लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story