एक राष्ट्र एक चुनाव पर राज्य चुनाव आयुक्तों के साथ उच्च स्तरीय समिति ने की बैठक

एक राष्ट्र एक चुनाव पर राज्य चुनाव आयुक्तों के साथ उच्च स्तरीय समिति ने की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
एक राष्ट्र एक चुनाव पर राज्य चुनाव आयुक्तों के साथ उच्च स्तरीय समिति ने की बैठक


नई दिल्ली, 9 फरवरी (हि.स.)। एक राष्ट्र एक चुनाव पर बनी उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) के अध्यक्ष रामनाथ कोविन्द और इसके सदस्य सुभाष कश्यप, एन.के. सिंह और संजय कोठारी ने आज देशभर में एक साथ चुनाव कराने के विषय पर राज्य चुनाव आयुक्तों (एसईसी) के साथ उनके विचार जानने के लिए बातचीत शुरू की।

बैठक में एचएलसी के सचिव डॉ. राजीव मणि भी उपस्थित थे। एचएलसी ने राजस्थान के राज्य चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता, दिल्ली और चंडीगढ़ के पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त संजय श्रीवास्तव और हरियाणा के पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. दलीप सिंह के साथ बैठकें कीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story