श्रीकृष्ण की भूमि से जुड़ी श्रीराम की नगरी, हिसार एयरपोर्ट ने लगाए लोगों की उम्मीदों को पंख




नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट ने सोमवार को श्रीकृष्ण की धरती और श्रीराम की नगरी को जोड़ दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली व्यावसायिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने अपने संबोधन में हरियाणा के लोगों का अभिवादन धाकड़ लोगों के शब्दों के साथ किया और कहा कि अब हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई यात्रा कर रहे हैं।
इस एयरपोर्ट से आसपास के गांवों के लोगों की उम्मीदें भी जागी हैं। बरसों से एयरपोर्ट की बाट जोह रहे लोगों के सपनों को मानो पंख लग गए हों। सोमवार को जब हिसार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए पहली उड़ान कोी हर झंडी दिखाई, तब लोग भी प्रधानमंत्री के संकल्पों के साथ जुड़ते दिखाई दिए। लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने दूर-दूर से पहुंचे। खासकर महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए मीलों दूर से आईं। खासकर तलवंडी, रायपुर, मिर्जापुर सात रोड और डांसू गांव के लोगों की आंखों में कुछ ज्यादा ही चमक दिखाई दे रही थी। ऐसा इसलिए था, क्योंकि एयरपोर्ट नजदीक होने के कारण उनके गांव के युवाओं को रोजगार और नौकरी की संभावनाएं ज्यादा दिखाई दे रही हैं।
एयरपोर्ट के पास के गांव की रहने वाली पूजा बताती हैं कि ग्रेजुएशन करने के बाद नौकरी करने के लिए दूर-दूर जाना पड़ता था लेकिन एयरपोर्ट के शुरू होने से यहां भी रोजगार की संभावनाएं बन रही हैं। वे बताती हैं कि एयरलाइंस वाले भी यहां भर्ती शुरू करेंगे तो फ्रंट ऑफिस में जगह मिलने की संभावनाएं हैं। अभी रोहतक में काम करने जान पड़ता है।
मिर्जापुर से आई नंदनी बताती हैं कि पहले हमें हवाई यात्रा करने के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ जाना पड़ता था लेकिन यहां एयरपोर्ट बनने से हमारा सफर आसान हो जाएगा । हमारा समय और पैसा दोनों बच जायेंगे। शुरुआत होने के बाद चीज़ें रफ्तार से आगे बढ़ेंगी, हिसार से कई शहर जुड़ जाएंगे। रायपुर गांव की मुकेश देवी भी हिसार एयरपोर्ट बनने से काफी खुश हैं। वे बताती है कि यह एयरपोर्ट उनके बेटों के लिए नौकरी की संभावनाओं के साथ हरियाणा के लिए नई उम्मीद लेकर आया है। खासकर व्यापारियों के लिए भी कई मौके लेकर आया है। पहले यहां गेहूं की फसल लोग काटने जाया करते थे अब यह काम मशीनों से हो रहा है। ऐसे में रोजगार के मौके की जरूरत है। मोदी ने युवाओं के लिए बहुत कुछ घोषणाएं की हैं। उम्मीद है कि वे जल्दी पूरी हो जाएं।
इस मौके पर कुछ महिला कर्मचारी भी उम्मीदें लेकर आईं थीं, उन्हें आशा थी कि उनकी मुलाक़ात प्रधानमंत्री से होगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। सफाई कर्मचारी पूजा बताती हैं कि उन्हें कई सालों से अपनी नौकरी पक्की होने की उम्मीद थी लेकिन आज इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई। आगे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री उनकी इस समस्या को सुनें।
उल्लेखनीय है कि हिसार में 7,200 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में 3 चरणों में विकसित किया जा रहा है। इसे लेकर हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू यानि करार हो गया है। यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। इसके साथ होटल इंडस्ट्री, ट्रांसपोर्ट, आईटी इंडस्ट्री विकसित की जाएगी। इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। बड़े पैमाने पर रोजगार विकसित होंगे। एयरपोर्ट से हरियाणा से सटे राजस्थान और पंजाब के लोगों को भी फायदा होगा। इस एयरपोर्ट के बनने के बाद सरकार का दावा है कि एक लाख से ज्यादा नौकरियां आएंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी