एक करोड़ के इनामी नक्सली देवजी के नाम पौत्री ने लिखा पत्र, कहा-परिवार के सदस्य आपका कर रहे इंतजार

WhatsApp Channel Join Now
एक करोड़ के इनामी नक्सली देवजी के नाम पौत्री ने लिखा पत्र, कहा-परिवार के सदस्य आपका कर रहे इंतजार


जगदलपुर, 31 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मुठभेड़ में नक्सली संगठन का सरगना नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू के मारे जाने के बाद नक्सली संगठन के महासचिव की दौड़ में शामिल थिप्परी तिरुपति उर्फ देवजी (61 वर्ष) निवासी आंबेडकर नगर, कोरूतुला, जिला-करीमनगर, तेलंगाना के नाम उसकी पौत्री ने पत्र लिखकर वीडियो जारी किया है। वह अपने दादा से वापस लौटने की अपील कर रही है। देवजी प्रभारी सेंट्रल मिलिट्री कमेटी, सीआरबी सदस्य है। उस पर इनामी एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित है।

मीडिया में पत्र और वीडियो संदेश तेलगू भाषा में शनिवार काे जारी किया गया है। पत्र और वीडियो संदेश में देवजी की पौत्री सुमा देवजी से कह रही है कि दादा जी मुझे हमेशा आपसे मिलने का मन करता है, पर दुर्भाग्यवश मुझे वह मौका कभी नहीं मिला। जब भी मैं मीडिया में आपके बारे में पढ़ती हूं तो मुझे आप पर गर्व और दर्द का एहसास होता है, पर हाल की घटनाओं को देखकर बहुत दुख भी होता है। मैं सच्चे दिल से चाहती हूं कि इन कठिन परिस्थितियों में आप घर वापस आ जाएं। परिवार में ऐसे सदस्य भी हैं जो वर्षों से आपका इंतजार कर रहे हैं। आप सोचें कि इतने वर्षों में क्या कठिनाइयां रहीं होंगी।

इसके साथ ही देव जी की पौत्री सुमा ने सुरक्षाबलों के ऑपरेशन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ऑपरेशन कगार क्यों? पाकिस्तान और बांग्लादेश से हमारे देश में घुसपैठ करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है? माओवादियों की निर्मम हत्या और मिठाई बांटते देख मुझे बहुत दुख होता है। अंत में मार्मिक अपील करते हुए सुमा ने लिखा-हमारा परिवार दरवाजे पर आपका इंतजार कर रहा है। हम आपको प्यार से आमंत्रित कर रहे हैं आप वापस आ जाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story