बिहार के दरभंगा में शनिवार को विराट हिंदू सम्मेलन, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होंगे शामिल
दरभंगा, 15 जनवरी (हि.स.)। बिहार के दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड स्थित लगमा (जगदीश नारायण ब्रह्माचर्य आश्रम) परिसर में 17 जनवरी अर्थात शनिवार को विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले शामिल होंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दरभंगा के विभाग कार्यवाह सनोज नायक एवं विभाग प्रचारक रवि शंकर ने बताया कि सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक होने वाले सम्मेलन में संत, महात्मा समेत अन्य लोग सम्मिलित होंगे। कई संत-महात्माओं की सहमति भी मिल चुकी है। सम्मेलन में सरकार्यवाह होसबाले जहां हिंदुओं के समक्ष वैश्विक चुनौती एवं देश के भीतर की परिस्थिति को रखते हुए जरूरी कदम उठाने की बात करेंगे, वहीं इस दिशा में संघ की भूमिका एवं अबतक के कार्य के साथ भावी योजनाओं को भी रखेंगे।
उन्होंने बताया कि दोपहर ढाई बजे से यहां डीएमसी ऑडिटोरियम में प्रस्तावित जनगोष्ठी खास होगी। इसमें समाज के तमाम वर्ग यथा- रिक्शा चालक से लेकर बड़े चिकित्सक, पदाधिकारी, व्यवसायी सभी सम्मिलित होंगे। विशेष तौर पर इस गोष्ठी में वैसे लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है, जो संघ से दूर रहने के कारण इसकी विचारधारा व कार्य से असहमत हैं।
नायक एवं रविशंकर ने बताया कि संघ को दूर से देखने वालों के मन में विभिन्न कारणों से राष्ट्रहित में काम करने वाले इस संगठन के प्रति असहमति के भाव हैं। सरकार्यवाह उनलोगों के बीच संघ के अब तक के सौ वर्षों के कार्यों के साथ भविष्य की योजना साझा करेंगे। दो सत्र में होने वाली जनगोष्ठी के दूसरे सत्र में जिज्ञासा समाधान की अवधि होगी। इसके लिए कार्यक्रम में सम्मिलित लोग इमेल के जरिए अपना प्रश्न रखेंगे। उनके नाम के साथ प्रश्न पढ़ा जायेगा, जिसका जवाब सरकार्यवाह देंगे। विभाग प्रचारक ने बताया कि लोग satabdovarsasangosthi@gmail.com पर अपने मन में उपजने वाले किसी भी तरह का प्रश्न रख सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

