असम के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

असम के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
WhatsApp Channel Join Now
असम के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की


नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य का दौरा करने और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए यह जानकारी दी।

वहीं, मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को असम आने और कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को कामाख्या कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखने, तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने और शिवसागर मेडिकल कॉलेज की नींव रखने के लिए भी आमंत्रित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी से जोरहाट में बीर लाचित बरफुकन की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण करने का भी आग्रह किया गया।

मुख्यमंत्री सरमा ने यह भी कहा कि उन्होंने 2024 में असम बिजनेस समिट के आयोजन पर प्रधानमंत्री मोदी से सलाह ली। उनका उद्देश्य असम बिजनेस समिट को निजी निवेश को आकर्षित करने और असम की आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिए एक मंच के रूप में स्थापित करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story