हिप्र के राज्यपाल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की
नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
राष्ट्रपति भवन ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी करते हुए यह जानकारी दी।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं। इससे पहले बुधवार को उन्होंने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।