छत्तीसगढ़ के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक, लिखी धमकी

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक, लिखी धमकी


रायपुर, 8 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट सोमवार देर रात हैक कर ली गई। हैकर्स ने वेबसाइट पर अपशब्द और धमकियां लिखी गई हैं। वेबसाइट हैक होने की सूचना मिलने के बाद सर्वर डाउन कर दिया गया है और डेवलपर्स की मदद से सुधार किया जा रहा है। दुर्ग विश्वविद्यालय के प्रशासन ने साइबर सेल और राष्ट्रीय साइबर एजेंसियों को सूचित कर दिया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार संदेह है कि पाकिस्तानी हैकर्स ने हेमचंद यादव विवि की वेबसाइट हैक की है और पाकिस्तान से जुड़े पोस्टर लगा दिए हैं। होम पेज पर अपशब्द और धमकियां लिखी हैं। संदेश में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले का जिक्र किया गया है। हैकिंग की जिम्मेदारी पाकिस्तान के हैकिंग समूह एचओए एक्स 1137 ने ली है। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि वेबसाइट के डेटा से किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गई है या नहीं। वेबसाइट को फिलहाल डाउन किया गया है और वेब डेवलपर्स की मदद से सुधार का काम जारी है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story