मथुरा सीट पर भाजपा को दूसरी हैट्रिक दिलाने वाली सांसद बनीं हेमा
मथुरा, 04 जून (हि.स.)। कान्हा की नगरी में ड्रीमगर्ल अभिनेत्री ने मंगलवार हैट्रिक बनाकर विपक्ष को बुरी तरह से परास्त कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने 2,93,407 मत से जीत हासिल करके तीसरी बार सांसद बन चुकी हैं। उन्हें कुल 5 लाख 09 हजार 577 वोट मिले हैं। वहीं कांगेस प्रत्याशी मुकेश धनगर को 2 लाख 16 हजार 657 वोट और बसपा के सुरेश सिंह को एक लाख 88 हजार 417 वोट मिले है, वहीं भानु प्रताप निर्दलीय को 15665 वोट मिले है।
उल्लेखनीय है कि 9 लाख 52 हजार 483 वोटिंग हुई, जिसमें नोटा 4563 रहा है, जबकि 417 वोट रिजेक्ट हुए है। मंगलवार देर सांय जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने भाजपाईयों के बीच हेमा को जीत का प्रमाण पत्र दिया है और सभी मतदाताओं का आभार जताया है।
गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री और भाजपा नेत्री हेमा मालिनी फिर से सांसद बनी हैं, वह दूसरी ऐसी सांसद हैं, जिन्होंने हैट्रिक लगाई है। वर्ष 1996, 98 और 1999 में चौधरी तेजवीर सिंह भाजपा से लगातार तीसरी बार जीते थे। ऐसे में हेमा भाजपा की दूसरी हैट्रिक लगाने वाली सांसद हैं। पश्चिम की प्रभावी जाट बेल्ट में शुमार मथुरा सीट पर भाजपा से तीसरी बार जीत के लिए सुपर स्टार हेमा मालिनी मैदान में उतरी थी। वह उन नेताओं में हैं, जो 75 वर्ष की आयु के बावजूद टिकट पाने में सफल रही थीं।
उत्तर प्रदेश में कान्हा की नगरी मथुरा में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई। हालांकि इस बार यहां के वोटरों में चुनाव को लेकर खास उत्साह नहीं दिखा। इसके चलते साल 2019 के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत 5 फीसदी गिर कर 49.29 पर आ गया। इस बार इस लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरीं दो बार की सांसद और खूबसूरत अभिनेत्री हेमा मालिनी और कांग्रेस के टिकट से मुकेश धनगर से था।
बीजेपी की हेमा मालिनी इस रेस में मंगलवार सुबह से ही देरशाम तक बढ़त बनाए हुई थी। उन्होंने अपने प्रतिद्वन्दी मुकेश धनगर को हराकर 510064 मत प्राप्त किए। जिसमें उनको छाता विस में 107946 मत, मांट विस से 86123, गोवर्धन विस से 82394, मथुरा विस में 137633 तथा बलदेव विस से 92952 मत मिले। इसके अलावा पोस्टल से हेमा को 2529 मत मिले। वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी मुकेश धनगर ने पहली बार में ही 2 लाख 16 हजार 657 मत प्राप्त करके सभी को हैरान कर दिया। इसके अलावा बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह एक लाख 88 हजार 417 मत ही मिल सके। भानु प्रताप सिंह निर्दलीय प्रत्याशी ने 15665 ही मत प्राप्त कर सके।
हेमा की जीत पर बरसी इंद्रदेव की कृपा
योगीराज श्री कृष्ण की नगरी में जैसे ही हेमा मालिनी की जीत सुनिक्षित हुई तो प्रकृति मेहरबान हो गई। जिसके चलते आंधी के साथ आई बरसात बृजवासियों को तपती धूप से निजात दिला दी। आज बृजवासी सुबह से ही सोच रहे थे की जीत तो हेमा मालिनी की होगी, मगर ऐसे में प्रकृति क्या अपना आशीर्वाद देकर लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाएगी। इंद्रदेव ने बृजवासियों की करुण पुकार को सुन लिया और सांध्यकालीन बेला में जबरदस्त आंधी तूफान के बीच रिमझिम बरसात कर सबको आनंदित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।