आदि कैलाश और ओम पर्वत के हेली पैकेज शुरू, विश्व फलक पर उड़ान भरेगा साहसिक और आध्यात्मिक पर्यटन
- पांच दिन के टूर पैकेज के लिए पिथौरागढ़ पहुंचा 12 सदस्यीय पर्यटकों का पहला दल
- प्रत्येक बैच में होंगे 12-15 पर्यटक, वाइब्रेंट विलेज गूंजी-नाबी-नेपालचू में होम-स्टे में आवास
- शीतकाल में भी अलौकिक स्थानों का दर्शन कर सकेंगे यात्री, बुजुर्ग-दिव्यांग भी उठा सकेंगे लाभ
- स्थानीय स्तर पर बढ़ेंगे स्व-रोजगार के अवसर, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, रुकेगा पलायन
देहरादून, 15 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने तीर्थ यात्रियों को राज्य के सुदूर इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चार रात-पांच दिन का आदि कैलाश ओम पर्वत हेली दर्शन टूर पैकेज लांच किया है। सोमवार को पिथौरागढ़ से शुरू हुए पहले बैच में 12 पर्यटकों ने पैकेज की सेवाओं का लाभ उठाया। आदि कैलाश तथा ओम पर्वत की यात्रा करने के लिए शीतकाल में भी यात्री इन अलौकिक स्थानों का दर्शन कर सकेंगे। साथ ही बुजुर्ग तथा दिव्यांगजन भी इस पैकेज का लाभ उठा सकेंगे।
चार रात-पांच दिन के पैकेज नवीन पहल
चार रात-पांच दिन के पैकेज में प्रथम दिवस पिथौरागढ़ के होटल में रात्रि विश्राम, द्वितीय दिवस हेलीकाप्टर से पिथौरागढ से गुंजी तक की यात्रा और वाइब्रेंट विलेज गूंजी, नाबी, नेपालचू में होमस्टे में आवास, तृतीय दिवस गुंजी से जोलिनकांग तक हेली की सवारी, सभी भू-भागीय वाहन से पार्वती मंदिर तक स्थानांतरण, आदि कैलाश दर्शन और जोलिनकांग वापसी, हेलीकाप्टर से गुंजी वापसी, वाइब्रेंट विलेज गूंजी, नाबी, नेपालचू में होमस्टे में आवास, चतुर्थ दिवस गुंजी से नाबीढांग तक हेली यात्रा, ओम पर्वत के दर्शन, हेलीकाप्टर से गुंजी वापसी, वाइब्रेंट विलेज गूंजी, नाबी, नेपालचू में होमस्टे में आवास, पांचवें दिन गुंजी से हेलीकाप्टर से पिथौरागढ़ वापसी।
स्थानीय व्यंजनों का ले सकेंगे स्वाद, देख सकेंगे लोक नृत्य प्रदर्शन
विभाग ने गुंजी, नाबी, नेपालचू में होमस्टे आवास को भी इस पैकेज में जोड़ा है, जहां पर्यटक स्थानीय व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे, लोक नृत्य प्रदर्शन देख सकेंगे और स्थानीय समुदाय के साथ बातचीत कर सकेंगे। इससे स्थानीय स्तर पर स्व-रोजगार बढ़ेंगे। विशेष रूप से सर्दियों के महीनों के दौरान जब निवासी आम तौर पर निचले इलाकों में चले जाते हैं।
अब तक हुई 110 बुकिंग, शीतकालीन हेली दर्शन पैकेज के लिए पायलट रन अप्रैल-मई में
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की पहल का उद्देश्य नवंबर से मार्च तक सर्दियों के महीनों के दौरान पर्यटकों को इस क्षेत्र में आने का अवसर प्रदान करना है। माह अप्रैल-मई 2024 में पायलट रन के दौरान शीतकालीन संचालन की व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जाएगा। अब तक 110 बुकिंग प्राप्त होने के साथ पैकेज में रुचि उत्साहजनक है।
आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए छह हेली सवारी
चार रात-पांच दिन का पैकेज साहसिक और आध्यात्मिक दृष्टि से एक नवीन पहल है। इसमें छह हेली सवारी आदि कैलाश तथा ओम पर्वत के दर्शन शामिल हैं। इस पहल से स्थानीय व्यक्तियों को स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और शीतकाल के दौरान भी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए https://www.triptotemples.com पर जाएं या 8510007751 पर कॉल कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।