हेमंत सोरेन के केस की सुनवाई एक फरवरी को
रांची, 31 जनवरी (हि.स.)। हेमंत सोरेन की ओर से बुधवार शाम ईडी के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका में ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को सेक्शन 50 के तहत दिए गए समन को चुनौती देते हुए कहा गया है कि ईडी अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर बार-बार उन्हें समन कर रही है। हेमंत सोरेन ईडी के समन को हाई कोर्ट में और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली थी।
हेमंत सोरेन के द्वारा हाई कोर्ट में ईडी के खिलाफ दाखिल क्रिमिनल रिट की सुनवाई गुरुवार को सुबह 10:30 बजे होगी। यह सुनवाई हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस. चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सूचीबद्ध है। दरअसल, हेमंत सोरेन बनाम ईडी एवं अन्य की याचिका हाई कोर्ट में दाखिल की गई है। इसमें हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला मामले में ईडी की पूछताछ एवं उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है। ईडी के चौथे समन को हेमंत सोरेन के द्वारा हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। याचिका देर से दाखिल किये जाने पर कोर्ट ने सीएम की याचिका को खारिज कर दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।