जी7 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भारत ने एक सुरक्षित और स्वस्थ विश्व की वकालत की

WhatsApp Channel Join Now
जी7 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भारत ने एक सुरक्षित और स्वस्थ विश्व की वकालत की


नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। इटली के एंकोना में आयोजित जी7 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव जी7 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इस मौके पर उन्होंने रोगाणुरोधी प्रतिरोध से मुक्त, एक सुरक्षित और स्वस्थ विश्व की वकालत की।

उल्लेखनीय है कि ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) विश्व की सात उन्नत अर्थव्यवस्थाओं का एक अनौपचारिक समूह है, जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ-साथ यूरोपीय संघ भी शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story