भोपाल में लगेगी तीन दिवसीय स्वास्थ्य संसद



नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। स्वस्थ भारत (न्यास) अपने आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के साथ मिलकर ‘स्वास्थ्य संसद-2023’ का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 28 से 30 अप्रैल के दौरान विश्वविद्यालय के भोपाल स्थित नए परिसर में होगा।

इस सम्मेलन में देश भर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, चिकित्सकों व मीडियाकर्मी भाग लेंगे। ‘अमृतकाल में भारत का स्वास्थ्य और मीडिया की भूमिका’ विषय पर तीन दिनों तक अमृत मंथन चलेगा। अमृत-मंथन से निकले सार को देश के स्वास्थ्य संबंधित नीति-निर्धारकों के साथ साझा किया जाएगा।

स्वास्थ्य संसद के संयोजक व स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह आयोजन एमसीयू के कुलपति प्रो. केजी सुरेश के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित होने जा रहा है।

भारत में स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में ‘स्वास्थ्य संसद’ अपने आप में एक अनूठी पहल है। स्वस्थ भारत (न्यास) स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में विगत 8 वर्षों से लगातार काम कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story