हीट वेब से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, कार्ययोजना होगी तैयार
नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। आने वाले दिनों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कार्ययोजना तैयार करने के लिए बैठक बुलाई है। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया मौजूद रहेंगे। दोपहर करीब तीन बजे होने वाली इस बैठक में नीति आयोग, डीजीएचएस, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डीजी, निदेशक एम्स, सफदरजंग के चिकित्सा अधिक्षक(एमएस), आरएमएल के एमएस भी मौजूद रहेंगे। बैठक में गर्मी से संबंधित बीमारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ साथ आगामी गर्मी के मौसम के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस बार मौसम विभाग ने तीन महीने के लिए बहुत गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। इसको देखते हुए अस्पताल की तैयारियों और इससे निपटने के लिए उपायों पर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने इस बार ग्रीष्म ऋतु में अप्रैल से जून के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने और ज्यादा दिन लू चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने सोमवार को अगले तीन महीनों को पूर्वानुमान जारी किया। इसमें कहा गया है कि गर्मी के मौसम के दौरान दक्षिण प्रायद्वीप, मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक उष्ण लहर वाले दिन होने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।