एचपीवी टीकाकरण शुरू करने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गयाः केंद्र

एचपीवी टीकाकरण शुरू करने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गयाः केंद्र
WhatsApp Channel Join Now
एचपीवी टीकाकरण शुरू करने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गयाः केंद्र


नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अभी तक सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ एचपीवी टीकाकरण शुरू करने पर निर्णय नहीं लिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में एचपीवी टीकाकरण अभियान से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि वह देश में सर्वाइकल कैंसर के मामलों पर बारीकी से नजर रख रहा है। मंत्रालय राज्यों एवं विभिन्न स्वास्थ्य विभागों के साथ नियमित संपर्क में है।

मंत्रालय ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्टों में अनुमान लगाया गया है कि केंद्र सरकार 9-14 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों को लक्षित करने के लिए वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में मानव पैपिलोमावायरस (एचपीवी) टीकाकरण अभियान शुरू करेगी। ऐसी खबरें सच नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि मानव पेपिलोमावायरस एक यौन संचारित संक्रमण है। लगभग 150 प्रकार के एचपीवी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story