देश में टीबी की दवाओं की कोई कमी नहींः स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। देश में टीबी की दवाओं की कोई कमी नहीं है। राज्यों को टीबी रोधी दवाओं की नियमित आपूर्ति की जा रही है और पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर नियमित मूल्यांकन किया जा रहा है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत पूरे वर्ष केंद्रीय स्तर से सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को टीबी रोधी दवाओं की नियमित आपूर्ति होती रही है और केंद्रीय गोदामों से लेकर विभिन्न स्तरों पर स्टॉक की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए नियमित मूल्यांकन किया जाता है। इसके अलावा आपातकालीन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेशों को सीमित मात्रा में स्थानीय खरीद के लिए संसाधनों का प्रावधान किया गया है। मंत्रालय ने जानकारी दी कि टीबी के इलाज में उपयोग होने वाली सभी दवाओं का 4 से 6 महीने तक का स्टॉक उपलब्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।