अमरनाथ यात्रियों के लिए सभी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद : अपूर्व चंद्रा

WhatsApp Channel Join Now
अमरनाथ यात्रियों के लिए सभी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद : अपूर्व चंद्रा


नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने शनिवार को बताया कि अमरनाथ यात्रा के मार्गों पर सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद हैं और पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध हैं। अरमनाथ यात्रा के लिए स्थापित की गई स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा कर लौटे मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने आज मीडिया को बताया कि अमरनाथ यात्रा में यात्रियों की सुगमता के लिए किए गए सभी इंतजाम बेहतर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की सहायता से जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने यात्रा मार्गों पर सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की है। उन्हाेंने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों में करीब ढाई लाख तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। बालटाल और चंदनवाड़ी से होकर जाने वाले दो मार्गों पर 100-100 बिस्तर वाला अस्पताल स्थापित किया गया है। इन अस्पतालों में लैब सुविधाएं, रेडियो डायग्नोसिस, स्त्री रोग, आईसीयू, हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चैंबर सहित निदान और उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त जगह जगह पर विशेष ओपीडी भी लगाईं जा रही हैं। इन ओपीडी में विशेषज्ञ मौजूद हैं और रोजाना दो हजार से अधिक लोग इनमें स्वास्थ्य सुविधाएं ले रहे हैं।

सचिव चंद्रा ने बताया कि 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के पास ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर दोनों यात्रा मार्गों पर आठ पिट्ठू दो-दो ऑक्सीजन सिलेंडर लिए गश्त कर रहे हैं। इसके साथ जगह -जगह ऑक्सीजन प्वाइंट बनाए गए हैं। ओपीडी भी लगाई जा रही हैंं। उन्हाेंने बताया कि अमरनाथ यात्रा में हर साल 5-6 लाख श्रद्धालु जाते हैं। तीर्थयात्रियाें की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने यहां हर तरह की व्यवस्था की है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story