चिकित्सा के क्षेत्र में तेजी से बढ़े हैं मजबूत कदम, भारत बनेगा विश्व का महत्वपूर्ण केन्द्र - डॉ. भारती पवार

चिकित्सा के क्षेत्र में तेजी से बढ़े हैं मजबूत कदम, भारत बनेगा विश्व का महत्वपूर्ण केन्द्र - डॉ. भारती पवार
WhatsApp Channel Join Now
चिकित्सा के क्षेत्र में तेजी से बढ़े हैं मजबूत कदम, भारत बनेगा विश्व का महत्वपूर्ण केन्द्र - डॉ. भारती पवार


-हील इन इंडिया, हील बाय इंडिया के मंत्र के साथ भारत स्वास्थय क्षेत्र में बहुत तेजी से तरक्की कर रहा है

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने गुरुवार को वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल के वार्षिक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हील इन इंडिया, हील बाय इंडिया के मंत्र के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में भारत विश्व में एक महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा। 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना आगे बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विश्व ने भारत की ताकत को देखा। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कई देशों को भारत ने मदद की। आज उसकी चर्चा हो रही है।

नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. भारती पवार ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि समाज में चिकित्सक भगवान का रूप होते हैं इसलिए इस क्षेत्र में सेवा भाव के साथ अपनी पूरी ईमानदारी से काम करें।डॉ. भारती पवार ने कहा कि साल 2001 में स्थापित मेडिकल कॉलेज आज उत्कृष्टता के प्रतीक के रूप में विकसित हुआ है। दो दशकों में चिकित्सा शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह नवाचार केन्द्र के रूप में भी उभरा है । उन्होंने इस शिक्षण संस्थान में रविवार को ओपीडी और शाम की ओपीडी आयोजित करने के कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोरोना काल में हमने 220 करोड़ टीके लगाए, टीके के प्रबंधन के लिए पोर्टल तैयार किया जिसे वैश्विक रूप से भी सराहना मिली।

इस मौके पर स्वास्थय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि युवा डॉक्टरों को अपने मरीजों का इलाज करते समय हमेशा संवेदना और संवाद का अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमृतकाल और 2047 तक विकसित भारत के सपने और चिकित्सा पेशेवरों की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत 60 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाकर अंतिम पायदान के व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने का काम किया है। गृह मंत्री अमित शाह को न्याय सुधार करके चिकित्सीय त्रुटि को बाहर करने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने नई अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण इकाई, आगामी नए स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर और सरकारी अस्पताल के लिए एनएबीएच मान्यता सहित सफदरजंग अस्पताल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने एमडी/एमएस, एमबीबीएस और डीएम एवं एमसीएच छात्रों को स्वर्ण पदक और डिग्री प्रदान की गईं।

इस अवसर पर जीजीएसआईपीयू के कुलपति डॉ. महेश वर्मा, डीजीएचएस डॉ. अतुल गोयल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार और प्रिंसिपल वीएमएमसी डॉ. गीतिका खन्ना भी मौजूद थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story