छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, प्रधान आरक्षक का बलिदान,चार नक्सलियों के शव बरामद 

WhatsApp Channel Join Now


नारायणपुर/दंतेवाड़ा, 05 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दक्षिण अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ जारी मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम बलिदान हो गए हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक चार वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हैं। इसके अलावा एके- 47, एसएलआर जैसे आटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय के अनुसार, नक्सल विरोधी सर्च अभियान के तहत 3 जनवरी को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ रवाना हुई थी। नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए चार जनवरी की शाम से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मध्य रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story