छत्तीसगढ़: गिरफ्तार हेड कांस्टेबल और कार ड्राइवर 10 नवंबर तक ईडी की रिमांड पर
रायपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। ईडी ने सुपेला पुलिस थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल भीम सिंह यादव और कार ड्राइवर आसिम दास बंगाली को गिरफ्तार कर शुक्रवार देर शाम को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया। न्यायाधीश ने दोनों आरोपितों को 10 नवंबर तक ईडी की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।
भीम सिंह यादव महादेव एप की पार्टी में दुबई भी गया था। भीम के भाई सहदेव को एक साल पहले तत्कालीन एसपी अभिषेक पल्लव ने महादेव एप में संलिप्तता के संदेह पर निलंबित किया था।
ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय के अनुसार गुरुवार को रायपुर के तेलीबांधा स्थित एक होटल के सामने एक एसयूवी वाहन से लगभग 3.12 करोड़ रुपये जब्त किया है। शक है कि चुनाव में खर्च करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात से यह राशि भेजी गई है।हिरासत में लिए गए कूरियर कर्मी की निशानदेही पर भिलाई में रायगढ़ के एक कारोबारी के कार ड्राइवर आसिम दास उर्फ बप्पा के हाउसिंग बोर्ड जामुल के ब्लाक-15, क्वार्टर नंबर-17 निवास पर छिपाकर रखे गए करीब दो करोड़ रुपये मिले। इसके बाद ईडी की टीम ने आसिम दास को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद सुपेला पुलिस थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल भीम सिंह यादव को भी दबोचा गया। भीम सिंह का नाम महादेव एप सट्टेबाजी मामले में आ चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।