हजरत निज़ामुद्दीन औलिया के दरबार में हाजिरी लगाने देश-विदेश से पहुंचे ज़ायरीन

WhatsApp Channel Join Now
हजरत निज़ामुद्दीन औलिया के दरबार में हाजिरी लगाने देश-विदेश से पहुंचे ज़ायरीन


- पीर पैग़म्बर व ऋषि मुनियों के दरबार से बिना धार्मिक भेदभाव के सभी को मिलता है लाभ : इमरान हुसैन

नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.)। महबूब-ए-इलाही हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के 720वें पांच दिवसीय उर्स शरीफ़ के समापन पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौक़े पर दरगाह हजरत निज़ामुद्दीन औलिया के चीफ़ इंचार्ज सैय्यद काशिफ़ अली निज़ामी ने मंत्री इमरान हुसैन व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में देश में अमन शांति और आपसी सौहार्द के लिए ख़ास दुआएं की।

उर्स के मौके पर यहां बहुत ही खूबसूरत नज़ारा देखने को मिला। पूरे दरगाह परिसर को फूलों और लाइटों से सजाया गया था। जगह-जगह लंगर और क़व्वालियों का एहतमाम दरगाह कमेटी ने किया था। हमेशा की तरह सभी धर्म के मानने वालों को यहां देखा गया। कुल मिलाकर आपसी सौहार्द का बेहतरीन माहौल दरगाह परिसर में देखने को मिला। क़व्वालियों का लुत्फ़ लेते भी जायरीन को देखा गया।

इस अवसर पर मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि पीर पैग़म्बर, ऋषि मुनियों के दरबार से सभी सवालियों को बिना किसी धार्मिक भेदभाव के फ़ायदा मिलता है। मैंने भी महबूब-ए-इलाही के दरबार में पूरे देश की तरक़्क़ी व ख़ुशहाली के लिए दुआ मांगी है।

सैय्यद काशिफ़ अली निज़ामी ने मेहमानों की दस्तारबंदी भी की। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह इस वर्ष भी देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों से भी जायरीन अपनी मुरादें लेकर महबूब-ए-इलाही के दरबार में पहुंचे।हज़ारों की संख्या में प्रतिदिन ज़ायरीन के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई। अन्य क़व्वालों सहित मशहूर क़व्वाल निज़ामी ब्रदर्स, सूफ़ी ब्रदर्स हमसर हयात, चाँद ब्रदर्स ने भी क़व्वालियां पेश कर अपनी हाजिरी दर्ज कराई है।

इस मौक़े पर विधायक प्रवीण कुमार, उर्स कमेटी दिल्ली सरकार के चेयरमैन एफ आई इस्माईली, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान, निगम पार्षद समीर अहमद, सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर सिद्दिकी, फ़ेस समूह के चेयरमैन डॉ मुश्ताक़ अंसारी, नेहरू विहार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलीम अंसारी, पूर्व पार्षद रमेश पंडित, आम आदमी पार्टी के ज़िला सचिव वक़ार चौधरी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार एवं विधिक प्रकोष्ठ के महासचिव हरीश गोला एडवोकेट, ऑल हंडिया एजुकेशन मूवमेंट के सचिव मोहम्मद इलयास, कांग्रेस नेता तारिक़ सिद्दिकी, समाज सेवी लईक अंसारी,फिक्की के सचिव सलीम अंसारी,डॉल्फिन फुटवियर के सीएमडी सैय्यद फ़रहत अली, साईं सहारा समिति के अध्यक्ष अशोक निठारी, महमूद हसन एमपी, नियाज़ मंसूरी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भी महबूब-ए-इलाही दरबार में अपनी हाज़िरी लगाई।

हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story