हरियाणा में नववर्ष पर मंदिरों-गुरुद्वारों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
-श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मांगी सुख-समृद्धि
चंडीगढ़, 01 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा वासियों ने धार्मिक अनुष्ठानों एवं पूजा-अर्चना के साथ नववर्ष 2026 का स्वागत किया। प्रदेशभर के मंदिरों एवं गुरुद्वारों में सुबह से भारी भीड़ देखी गई।पंचकूला जिले के ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब में आज सामान्य दिनों के मुकाबले कई गुणा अधिक संगत पहुंची। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यहां एसजीपीसी की तरफ से आज अपने वालंटियर भी तैनात किए गए। पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर सुबह कपाट खुलते ही चंडीगढ़, मोहाली व पंचकूला क्षेत्र के श्रद्धालु पहुंचे और माथा टेका। आज दिन भर मनसा देवी गौशाला में भी लोगों की भीड़ लगी रही।हिंदू एवं सिख धर्म में विशेष महत्व रखने वाले कुरुक्षेत्र के सभी गुरुद्वारा साहिबानों में आज विशेष लंगर की व्यवस्था की गई। कुरुक्षेत्र स्थित महाभारत कालीन देवी भ्रदकाली मंदिर में लोगों ने घोड़ों के जोड़े चढ़ाकर मन्नतें मांगी। कुरुक्षेत्र जिले में स्थित अरुणेश्वर संगमेश्वर महादेव मंदिर में नए साल के अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने जलाभिेषक किया और यहां होने वाले महादेव के शृंगार कार्यक्रम में भाग लिया। झज्जर स्थित बेरी में माता के मंदिर तथा गुरुग्राम के ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना में भाग लिया। रोहतक के ऐतिहासिक किलोई शिव मंदिर में भी दूर-दराज से लोग माथा टेकने के लिए पहुंचे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

