हरियाणा के राज्यपाल ने दिल्ली में लाल कृष्ण आडवाणी से की मुलाकात
नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने पर उनके दिल्ली स्थित आवास पर जाकर बधाई दी।
दत्तात्रेय ने देश के प्रति आडवाणी के अमूल्य योगदान को मान्यता देने और उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करने के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह ऐसे महान व्यक्तित्व वाले दिग्गज नेता से मिलकर बहुत प्रसन्न और धन्य महसूस कर रहे हैं।
दिल्ली में आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद दत्तात्रेय ने कहा कि हमने पुरानी यादों को ताजा करते हुए चर्चा की और संस्मरण साझा किए। हमने 80 के दशक के अंत से लेकर 2014 तक देश को विकसित करने के लिए साथ बिताए गए अपने सफर के दौरान की बातों को भी साझा किया और वे इस दौरान की बेहतरीन यादों पर मुस्कुराए और हंसे।
राज्यपाल ने कहा कि आडवाणी के योगदान ने आधुनिक भारत के विकास के परिदृश्य को महत्वपूर्ण रूप से आकार दिया है और उन्होंने महत्वपूर्ण नेतृत्व प्रदान किया तथा देश को सही दिशा में ले जाने में एक राजनेता होने की अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
दत्तात्रेय ने आडवाणी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की ताकि उनकी गरिमामय उपस्थिति युवा नेताओं को राष्ट्र निर्माण के सही मार्ग पर चलने को प्रेरित करती रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।