मिशन 2024 का नारा:एक बार फिर से मोदी सरकार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला से दीवार पर पेंट कर शुरू किया अभियान
चंडीगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को पंचकूला में दीवार पर कमल का फूल बनाकर लोकसभा चुनाव के लिए शुरू होने वाले वाल पेटिंग अभियान की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ का नारा दिया है। आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में इसी तरह से वाल पेटिंग की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के साथ मिलकर पंचकूला के सैक्टर-पांच स्थित एमडीसी में एक दीवार पर कमल का फूल बनाकर इस मुहिम की शुरूआत की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी के वालंटियरों द्वारा प्रदेश के सभी लोकसभा तथा विधानसभा क्षेत्रों में दीवारों को पेंट किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं पर ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ तो कहीं ‘बार-बार मोदी सरकार’ के नारे लिखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश का माहौल मोदीमय हो चुका है। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर दोबारा कमल खिलाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा सरकार व संगठन के स्तर पर लोकसभा चुनाव की रणनीति बना ली गई है। इसे धरातल पर लागू किया जा रहा है। आने वाले दिनों में कई केंद्रीय नेताओं का हरियाणा में दौरा प्रस्तावित है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।