प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर और हिसार में करेंगे बड़ी योजनाओं की शुरुआत

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर और हिसार में करेंगे बड़ी योजनाओं की शुरुआत


नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने बुधवार को हरियाणा भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा में दो बड़ी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। हरियाणा प्रदेश के हिसार में पहले एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। यहां से पहली उड़ान अयोध्या के लिए भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या दर्शन के लिए उड़ेगी। इसके साथ प्रधानमंत्री यमुना नगर में बिजली के 800 मेगावाट की नई यूनिट का शिलान्यास करेंगे।

मोहनलाल बडौली ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हिसार में बड़ा आयोजन किया जा रहा है। इसमें 48 विधानसभाओं के कार्यकर्ता हिसार में प्रोग्राम में शामिल होंगे। इसी तरह यमुनानगर में भी प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। 42 विधानसभाओं के कार्यकर्ता यमुनानगर में शामिल होंगे।

तीन दिन चलेगा गांव चलो ओर बस्ती चलो अभियान

उन्होंने बताया कि हरियाणा भाजपा के सभी कार्यकर्ता का 10, 11, 12 अप्रैल को गांव चलो और बस्ती चलो अभियान चलाएंगे। इस दौरान

भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता गांव के सभी चौपाल, वार्ड, शहर के लोगों के साथ सीधा संवाद लोगों से करेंगे । हरियाणा और देश में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story