पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने दाखिला किया नामांकन
नई दिल्ली, 1 मई (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने पूजा अर्चना के बाद रैली निकाली । इस मौके उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
अपना नामांकन दाखिल करने से पहले, पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो जनकल्याणकारी योजनाएं दी हैं, उसके कारण दिल्ली की जनता भाजपा को अपना पूरा समर्थन दे रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से भाजपा दिल्ली की सभी सात सीटें जीतने जा रही है और एनडीए 400 के पार जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।