राहुल गांधी काे नायब सिंह सैनी ने दिया जवाब, कहा- नाच तो आईएनडीआई गठबंधन के लोग कर रहे

WhatsApp Channel Join Now
राहुल गांधी काे नायब सिंह सैनी ने दिया जवाब, कहा- नाच तो आईएनडीआई गठबंधन के लोग कर रहे


पटना, 29 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी की ओर से दिये गये आपत्तिजनक बयान की निंदा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की। बिहार के रोहतास जिले के डेहरी में एक निजी होटल में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस को संबोधित करते हुए बुधवार काे कहा कि नाच तो आईएनडीआई गठबंधन के लोग कर रहे हैं। कभी वोट चोरी के नाम पर, तो कभी हाथों में पवित्र संविधान लेकर मंच पर नाचने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी ईवीएम खराब होने को लेकर मंचों पर नाचने लगते हैं और अब प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। राहुल गांधी के पास अब बोलने और करने के लिए कुछ नहीं बचा है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आईएनडीआई एलाइंस को पूरे देश ने पूरी तरह से नकार दिया है और कांग्रेस की ना नीति है, न नियत है और ना हीं नेतृत्व है।

मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी जी को अभी किसी चीज से मतलब नहीं है बस वोट से मतलब है। यदि आप कहोगे कि नरेंद्र मोदी जी मंच पर नाच कर दिखाओ तब हम वोट देंगे, तो वो मंच पर नाचने लगेंगे। बिहार की जनता का वोट हासिल करने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Share this story