अमीर के निधन पर हरदीप पुरी विशेष दूत के रूप में जाएंगे कुवैत

अमीर के निधन पर हरदीप पुरी विशेष दूत के रूप में जाएंगे कुवैत
WhatsApp Channel Join Now
अमीर के निधन पर हरदीप पुरी विशेष दूत के रूप में जाएंगे कुवैत


नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भारत सरकार और देश के लोगों की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में कुवैत जाएंगे। शनिवार को कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा का निधन हो गया था। केंद्रीय मंत्री पुरी नए अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत संवेदना पत्र सौंपेंगे।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत शोक की इस घड़ी में कुवैत के नेतृत्व और लोगों के साथ एकजुट है। शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन से कुवैत ने एक दूरदर्शी नेता खो दिया है। दिवंगत अमीर के नेतृत्व में भारत और कुवैत ने घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखे। वह दोनों देशों के लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करते रहे। कुवैत में बड़ा भारतीय प्रवासी समुदाय उनको याद करेगा।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन के बाद केंद्र सरकार ने पूरे देश में राजकीय शोक की घोषणा की थी। दिवंगत नेता के सम्मान में आज देशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story