हज यात्रा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी

WhatsApp Channel Join Now
हज यात्रा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी


नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। हज यात्रा संबंधी प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने साफ किया है कि इसके बाद कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने हज यात्रियों से हज बुकिंग और अन्य कागजी प्रक्रिया 25 जनवरी 2026 तक पूरा कर लेने का अनुरोध किया है।हज यात्रियों को अपना वैध पासपोर्ट अपने चुने हुए एचजीओ (हज ग्रुप ऑर्गनाइजर) या संबंधित कार्यालय में जमा करने, नुसुक पोर्टल पर अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करने को कहा गया है। मंत्रालय ने हज यात्रियों से कहा है कि बुकिंग करने से पहले यह जरूर जांच लें कि हज ग्रुप ऑर्गनाइजर सरकार द्वारा अधिकृत है या नहीं। उनका कोटा और रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करना न भूलें।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि 25 जनवरी के बाद अब तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। इसलिए, अंतिम समय की भीड़ और तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए तीर्थयात्री जल्द से जल्द अपनी प्रक्रिया पूरी कर लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Share this story