प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कोथा उषालक्ष्मी का 91 वर्ष की आयु में निधन

WhatsApp Channel Join Now
प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कोथा उषालक्ष्मी का 91 वर्ष की आयु में निधन


हैदराबाद , 16 अक्टूबर (हि.स.)। देश की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ और उषालक्ष्मी ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. कोथा उषालक्ष्मी का आज यहां हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्होंने 91 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली ।

डॉ. उषालक्ष्मी ने गुंटूर मेडिकल कॉलेज से स्नातक और पीजी की उपाधि प्राप्त की। वो लंबे समय तक निलोफर अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग विज्ञान विभाग में प्रोफेसर रहीं। स्वयं स्तन कैंसर पर विजय प्राप्त करने वालीं डॉ. उषालक्ष्मी ने सितंबर 2007 में गैरलाभकारी स्तन कैंसर चैरिटी 'उषालक्ष्मी स्तन कैंसर फाउंडेशन' की स्थापना की। फाउंडेशन की स्थापना का मकसद स्तन कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम में तेजी लाना था।

डॉ. उषालक्ष्मी ने प्रसिद्ध सर्जन और एसोसिएशन ऑफ सर्जंस ऑफ इंडिया (एएसआई) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. पीवी चलपति राव से शादी की। डॉ. राव का नवंबर, 2020 में निधन हो चुका है। मां डॉ. कोथा उषालक्ष्मी की मौत से गमगीन डॉ. राहु राम ने बयान में कहा ''सबसे बड़ी विरासत जो कोई भी अपने पीछे छोड़ सकता है, वह है दूसरों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालना। उनका गौरवशाली जीवन वास्तव में इसका प्रतीक है।'' डॉ. उषालक्ष्मी के परिवार में पुत्र डॉ. रघु राम, बहू डॉ. वैजयंती और साई और कृष्णा (पोता-पोती) हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story