गुरुग्राम पुलिस ने देशभर में साइबर ठगी के 53 आरोपी किए गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने देशभर में साइबर ठगी के 53 आरोपी किए गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम पुलिस ने देशभर में साइबर ठगी के 53 आरोपी किए गिरफ्तार


-आरोपियों से 56 करोड़ की ठगी का किया खुलासा

-इन ठगों ने अकेले अक्टूबर माह में देशभर में 12669 केसों में की थी ठगी

-12669 केसों में 22 केस गुरुग्राम के विभिन्न थानों में हैं दर्ज

गुरुग्राम, 15 नवम्बर (हि.स.)। साइबर ठगी पर लगाम लगाने में गुरुग्राम पुलिस लगातार काम कर रही है। गुरुग्राम पुलिस के साइबर थानों ने अक्टूबर माह में साइबर ठगी के मामलों में 53 लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी के साथ उनसे देशभर में 12669 केसों में करीब 56 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा किया। इनमें गुरुग्राम के 22 केस थे।

गुरुग्राम साईबर पुलिस द्वारा किसी भी साईबर अपराध में आरोपी से बरामद किए गए मोबाईल फोन/सिम कार्ड/लैपटाप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण से संबंधित जानकारी इंडियन साईबर क्राइम कॉ-ऑर्डिनेट सेंटर के साथ सांझा की जाती है। आरोपी से बरामद मोबाईल फोन/सिम कार्ड/लैपटाप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाईस/उपकरण से संबंधित जानकारी ली जाती है। आरोपी द्वारा किसी भी मोबाईल फोन/सिम कार्ड का प्रयोग करते हुए भारत के किस-किस राज्य में कितनी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया गया है, कितने रुपए की ठगी की गई है तथा कितने लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है, इसका डाटा लिया जाता है। ऐसे मामलों का खुलासा करने के लिए पुलिस ने तन्मयता से जांच और कार्यवाही की। पुलिस उपायुक्त दक्षिण सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार कार्य करते हुए गुरुग्राम साईबर पुलिस द्वारा साईबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा अक्टूबर महीने को साईबर अपराध जागरुकता माह के रूप में मनाया गया। इस दौरान गुरुग्राम साईबर पुलिस द्वारा 22 अलग-अलग केसों में 53 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा की गई ठगी की कुल 12,669 शिकायतें हरियाणा सहित देश के अलग-अलग राज्यों में मिलीं। इनमें 469 केस देशभर के पुलिस थानों में दर्ज हैं। इनमें से 22 केस गुरुग्राम में दर्ज हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा तकनीकी सहायता से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। इन वारदातों में 53 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तार किए गए सभी 53 साईबर ठगों/आरोपियों के कब्जे से 74 सिम कार्ड मिले। इनका प्रयोग करके कुल 55 करोड़ 86 लाख 46 हजार 215 रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए साईबर ठगों से बरामद किए गए उपकरणों की जांच करके जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story