गुरुग्राम : फार्म हाउस पार्टी में पुलिस का छापा, 16 नाइजीरियन समेत 18 गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम : फार्म हाउस पार्टी में पुलिस का छापा, 16 नाइजीरियन समेत 18 गिरफ्तार


-24 पेटी महंगी शराब तथा 16 पेटी बियर बरामद

-गिरफ्तार सभी 16 सभी विदेशियों को किया जाएगा डिपोर्ट

गुरुग्राम, 22 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित एलेगेंट फार्म (बहलपा ग्रीन) में अवैध पार्टी, शराब परोसने और जुआ खेलने की सूचना पर थाना भोंडसी पुलिस ने छापेमारी की। मौके से 16 विदेशी नागरिकों समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपिताें के पास से 3 लाख 20 हजार रुपये नकद, 5 लाख रुपये की शराब और ताश की गड्डियां बरामद हुईं।

पुलिस के अनुसार, सोमवार 22 दिसंबर 2025 को पुलिस थाना भौंडसी की पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली। सूचना में बताया गया कि एलेगेंट फार्म बी-डब्ल्यू बहलपा ग्रीन में अवैध रूप से पार्टी करके अवैध रूप से शराब, बीयर परोसी जा रही है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की। वहां पर विदेशी नागरिक डीजे बजाकर नाच रहे थे। कुछ गोलनुमा टेबल पर चारों तरफ बैठकर शराब पी रहे थे। ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम द्वारा फार्म हाउस के कार्यरत बाउंसर व विदेशी नागरिकों को काबू किया गया, जिनकी पहचान ब्रह्मप्रकाश व संतोष दोनों निवासी गांव सरहोल सेक्टर-17/18 जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है।

इनके अलावा चिनोनसो स्टेनली ओकोरी पुत्र पीएलप्रो निवासी लागोस सिटी निवासी फेज-1 मोगरोआ, गॉडडे नमोमी पुत्र नमोमी निवासी लागोस सिटी मोगरोआ, ओबी चिएमेलु निकोलस पुत्र ओबी अनीगोका निवासी लागोस सिटी स्टेटाइट टाउन नियाग्रिया, सुनील दयाल निवासी शापुरा दिल्ली, इमैनुअल पुत्र ओकोरोनकोवो निवासी मैकेरियस नाइजीरिया, क्लार्क पुत्र डायोन निवासी 18 एबिजान कोटे डी आइवरी कोस्ट,प्रिंस पुत्र माफोर निवासी अजीकिवे रोड, इवानोसेट पुत्र ओहग्वाम निवासी नाइजीरिया, इमैनुएल मैथ्यू पुत्र लागोस सिटी नाइजीरिया, बेनार्ड ओनुओरा पुत्र निवासी असबा डेल्टा स्टेट नाइजीरिया, सैमुअल साइमन पुत्र आईएमओ स्टेट नाइजीरिया, चिकेलुओ नजेगवू पुत्र मियाता अनाम अंब्रा सिटी नाइजीरिया, ओकेफोर पुत्र चिनेडू निवासी विलेज डुरु नाइजीरिया, ब्लेसिंग पुत्री ओकोये निवासी ईदो स्टेट नाइजीरिया, जोसेफिन पुत्री डेसमंड निवासी एफजीजामा अकरा नाइजीरिया, चिदिन्मा सैंड्रा पत्नी रिची पुत्री इहुआरुलम निवासी विलेज-अवो-अवो-ओम्मा ममा-इमो स्टेट नाइजीरिया, पीस डी/ओ ईजेई आर/ओ न्यू बेनिन सिटी नाइजीरिया को भी काबू किया गया है। ये सभी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रह रहे हैं।

विदेशी नागरिकों से संबंधित कागजात दिखाने के लिए कहा गया। वे अपने वीजा पासपोर्ट नहीं दिखा पाए। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए व्यक्तियों के खिलाफ अवैध रूप से पार्टी करने, जुआ खेलने/खिलाने व अवैध रूप से शराब पीने/परोसने पर पुलिस थाना भोंडसी में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से तीन लाख 20 हजार रुपये की नकदी, लगभग पांच लाख रुपये की शराब व ताश की गड्डियां बरामद की गई हैं।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण गुरुग्राम डा. हितेश यादव ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी अवैध गतिविधि को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। न्यू ईयर पर भी गुरुग्राम पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story