मेरे ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं: एल्विश यादव

WhatsApp Channel Join Now
मेरे ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं: एल्विश यादव


मेरे ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं: एल्विश यादव


-सांपों का जहर बेचने, सांपों के साथ शूटिंग करने आरोपों में फंसे हैं एल्विश

गुरुग्राम, 3 नवंबर (हि.स.)। सांपों का जहर बेचने, सांपों के साथ शूटिंग करने व गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करने के मामले में यूट्यूबर एवं बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया।

शुक्रवार को एल्विश ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि सुबह उठा तो मैनें देखा कि मेरे खिलाफ न्यूज चल रही हैं। जितने भी आरोप लगे हैं वे बेबुनियाद हैं व सारे फेक हैं। मैं जांच में पुलिस को पूरा सहयोग करने को तैयार हूं। यूपी पुलिस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करता हूं कि इसकी जांच कराएं। मेरी एक प्रतिशत भी इसमें भागीदारी मिलती है तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। जितने भी इल्जाम हैं, इनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में रेव पार्टी से गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों ने एल्विश यादव पर सांप व सांपों का जहर उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है।

एल्विश से फिरौती मांगने में गुजरात का युवक गिरफ्तार

कुछ दिन पूर्व एल्विश यादव ने गुरुग्राम के पुलिस थाना सेक्टर-53 में एक केस दर्ज कराया था कि उन्हें धमकी देकर एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की गई है। इसके बाद गुजरात के वडनगर के रहने वाले आरोपित शाकिर मकरानी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे गुरुग्राम लाया गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपित ने एल्विश यादव के लाइफस्टाइल को देखकर उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की थी। एल्विश यादव जब बिग बॉस ओटीटी-2 प्लेटफार्म से विनर होकर आए थे तो गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें एक आयोजन में सम्मानित भी किया था। अब ऐसे मामले में उनका नाम सामने आने पर कई तरह के सवाल शहर में उठ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story