बिहार पहुंचे आध्यात्मिक गुरु रविशंकर, महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

बिहार पहुंचे आध्यात्मिक गुरु रविशंकर, महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना
WhatsApp Channel Join Now
बिहार पहुंचे आध्यात्मिक गुरु रविशंकर, महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना


पटना (बिहार), 5 मई (हि.स.)। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर रविवार को बिहार के गया जिले में पहुंचे। वे सबसे पहले महाबोधि मन्दिर गये। यहां मंदिर के पुजारी भंते डाॅ. दीनानाथ ने उनका स्वागत किया और मंदिर के गर्भगृह में मंत्रोचार के साथ भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना कराई। रविशंकर ने पवित्र बोधि वृक्ष के पास कुछ देर ध्यान भी किया।

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में रविशंकर ने कहा कि यहां आकर उन्हें अपार शांति मिली। बुद्ध की शांति के संदेश का दुनियाभर के लोगों को जरूरत है, जहां युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं वहां के लोगों को बुद्ध के पथ ध्यान शांति और अहिंसा पर चलना चाहिए।

गुरु रविशंकर के आगमन पर गया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। उसकी सुरक्षा में बोधगया के एसडीपीओ सौरव जयसवाल और बोधगया थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story