गुरु नानक जी का संदेश आज भी प्रासंगिक : दत्तात्रेय होसबोले

WhatsApp Channel Join Now
गुरु नानक जी का संदेश आज भी प्रासंगिक : दत्तात्रेय होसबोले


नई दिल्ली, 5 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने गुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर आज गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब में मत्था टेका। इस अवसर पर उन्होंनेे कहा कि गुरु नानक जी का संदेश ‘नाम जपना, किरत करनी और वंड छकना’ (ईश्वर का नाम जपना, ईमानदारी से मेहनत करना और कमाया धन दूसरों के साथ बांटना) आज भी प्रासंगिक है।

सरकार्यवाह ने कहा कि यह गुरु नानक साहिब की 556वीं जयंती है। हम इस पावन अवसर पर अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब आए हैं। गुरु नानक जी ने कहा था कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है, यही आज दुनिया का सबसे बड़ा संदेश है। हम सभी को गुरु नानक के दिखाए पथ पर चलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारत के लोगों को गुरु नानक जी के दिखाएं रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है, चाहे वह ऊंच-नीच हो, छुआछूत हो, पिछड़ापन हो, अमीर-गरीब हो, या कोई भी धर्म या संप्रदाय हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story