Guru Nanak Jayanti 2025: तारण गुरु नानक आया… गुरु नानक जयंती पर अपनों को इन कोट्स से भेजें शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक माह की पूर्णिमा को पंजाब के राय भोए की तलवंडी नामक गांव में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है और अब उस जगह को ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है. उन्होंने सभी मुष्यों को समानता, प्रेम और करुणा का संदेश दिया. गुरु जी ने जाति, धर्म और समाज के भेदभाव को खत्म करने के लिए कई उपदेश दिए और सभी को इंसानियत की राह दिखाई. गुरुपर्व के इस पावन दिन को देशभर में उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है. गुरुपर्व के दिन जगह-जगह पर नगर कीर्तन का आयोजन किया जाता है और लंगर लगाएं जाते हैं.

सभी लोग गुरु नानक जयंती के दिन एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं. गुरु नानक देव जी की कृपा से आप सच्चाई, प्रेम और करुणा की राहत पर चलें. गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं! इस पावन पर्व पर आप अपनों को इन कोट्स से शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Guru Nanak Jayanti 2025

सतगुरु नानक परगतेय मिट्टी ढूंढ जग चनन होया… गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की आप सभी को बधाई हो.
सच्चाई, प्यार और सेवा का है संदेश, गुरु नानक देव जी ने दिया हमें उपदेश. गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!
भाईचारे और मानवता का प्रचार. आपको और आपके परिवार को गुरु नानक जयंती की ढेरों शुभकामनाएं!
आपके जीवन से अंधकार दूर हो, हमेशा उजाला बना रहे. आप गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं अपनाएं.
आप जो भी मांगे आपको वो मिल जाए, वाहेगुरु आपकी जिंदगी को खुशियों से भर दे. गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!
नाम जपो, किरत करो और वंड छको. गुरु नानक देव जी के उपदेशों को अपनाओ और जीवन को सफल बनाओं. हैप्पी गुरु नानक जयंती!
नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार. जो शरदा कर सेवदा गुर पार उतारन हार गुर पार उतारन हार. गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुणी पुकार दातार प्रभ, गुरु नानक जग माहे पठाया…. कल तारण गुरु नानक आया. आपको और अपके परिवार को गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
आर नानक पार नानक सब थां ੴ नानक… गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की सभी को बधाई हो!
ज्ञान, आलोक रूपी मार्गदर्शक गुरु नानक साहिब जी के प्रकाश पर्व पर शत-शत नमन. गुरुपर्व की सभी को बधाई हो!
गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद से आपको जिंदगी में सब कुछ मिले और सारे दुख दूर हो जाएं. गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

Share this story