बारामुला के सोपोर में मुठभेड़, एक अज्ञात आतंकी ढेर, सैनिक घायल

WhatsApp Channel Join Now
बारामुला के सोपोर में मुठभेड़, एक अज्ञात आतंकी ढेर, सैनिक घायल


बारामुला, 24 अगस्त (हि.स.)। बारामुला जिले के सोपोर के वाटरगाम में शनिवार को हुई मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है जबकि एक सैनिक घायल हुआ है। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोलीबारूद भी बरामद हुआ है। इसके साथ ही अभियान समाप्त कर दिया गया।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जिसके बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए।

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया और उसे तुरंत मौके से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर जवान का इलाज जारी है। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया है और इसके साथ ही क्षेत्र में अभियान समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि आतंकी की पहचान और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल, कुछ राउंड और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story