सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
केवड़िया, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में विश्व की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की अद्वितीय प्रतिमा के सान्निध्य में 'यूनिटी इन डायवर्सिटी' की थीम पर एकता परेड आयोजित की गयी। इस मौके पर सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। एकता परेड का नेतृत्व आईपीएस कोरुकांडा सिद्धार्थ ने किया। गुजरात पुलिस, अर्धसैनिक बल और विभिन्न सुरक्षा एजेंसी की संस्थाओं ने अनुशासित और साहसपूर्ण परेड प्रस्तुत की।
परेड के विशेष आकर्षणों में महिला सीआरपीएफ बाइकर्स, यशस्विनी द्वारा डेयरडेविल शो, बीएसएफ का महिला पाइप बैंड, गुजरात महिला पुलिस द्वारा कोरियोग्राफी प्रोग्राम, विशेष एनसीसी शो, स्कूल बैंड डिस्प्ले, जी 20 समिट, चंद्रयान प्रोजेक्ट की सफलता, भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम द्वारा फ्लाय पास्ट, गुजरात सहित देश के पांच अन्य राज्यों क्रमशः असम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश के पुलिस बल द्वारा मार्चपास्ट, सीमावर्ती राज्यों के सीमावर्ती वाइब्रेंट गांवों की आर्थिक समृद्धि का प्रदर्शन और देश के विभिन्न राज्यों की विविधतापूर्ण संस्कृति का परिचय कराने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहे।
परेड में आईटीबीपी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ की अनुशासित परेड का उत्कृष्ट प्रदर्शन सभी के मन को भा गया। गुजरात-दिल्ली-पंजाब रेजिमेंट के जवानों ने पुलिस बैंड की शौर्यपूर्ण मधुर धुनें बजाईं।
उल्लेखनीय है कि नर्मदा जिले के एकता नगर में पिछले छह वर्षों से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भव्य एकता परेड का आयोजन किया जाता है।
हिंदुस्थान समाचार/बिनोद
/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।