गुजरात में 86 किलो ड्रग्स बरामद, 14 पाकिस्तानी गिरफ्तार
नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। नारकोटिक्स ब्यूरो और गुजरात एटीएस के साथ एक संयुक्त अभियान में भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट के निकट अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास लगभग 86 किलो ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है। पिछले कुछ दिनों से खुफिया इनपुट के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
भारत के तटरक्षक जहाज ''राजरतन'' ने एटीएस गुजरात और एनसीबी के साथ शनिवार को रातभर समुद्री वायु समन्वित संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान गुजरात तट से दूर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास लगभग 86 किलोग्राम ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है। पोरबंदर के पश्चिम में अरब सागर में पाकिस्तानी नाव को पकड़ने का यह पहला मामला नहीं है। पिछले महीने भी एक ऑपरेशन के बाद 80 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़ा गया था, जिसकी कीमत लगभग 600 करोड़ रुपये बताई गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत
/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।