गुजरात के केवडिया में 31 अक्टूबर को एकता दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे प्रधानमंत्री

WhatsApp Channel Join Now
गुजरात के केवडिया में 31 अक्टूबर को एकता दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे प्रधानमंत्री


अहमदाबाद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया स्थित स्टैच्यू आफ यूनिटी के पास आयोजित एकता दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और इसके बाद सभा को संबोधित करेंगे। सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर 30 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां से सुबह 10.20 बजे बनासकांठा जिले की शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर पहुंचेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद मध्याह्न 12 बजे के करीब मेहसाणा जिले के खेरालू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 4778 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री यहां से 02 बजे गांधीनगर जाएंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को सुबह 6.35 बजे गांधीनगर से केवडिया के लिए रवाना होंगे। सुबह 08 से 12.30 बजे तक केवडिया में आयोजित एकता परेड में मौजूद रहेंगे। इसके बाद दोपहर 01 बजे वडोदरा से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story