गुजरात सरकार ने हार्ट अटैक के कारणों को ढूढ़ने के लिए बनाई समिति

WhatsApp Channel Join Now
गुजरात सरकार ने हार्ट अटैक के कारणों को ढूढ़ने के लिए बनाई समिति


-नवरात्र के दौरान राज्य में 36 लोगों की हार्ट अटैक से मौत पर चिंता

-यूएन मेहता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ चिराग दोशी होंगे अध्यक्ष

अहमदाबाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। गुजरात में युवाओं के बीच हार्ट अटैक के लगातार बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। नवरात्र के दौरान हार्ट अटैक से 36 लोगों की मौत के बाद सरकार एक्शन में है। अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर सरकार को रिसर्च की सलाह दी है। राज्य सरकार ने बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में इस पर चर्चा करते हुए एक कमेटी बनाई है, जो युवाओं में बढ़ रहे हार्ट अटैक के कारणों का पता लगाते हुए इसके बचाव का उपाय खोजेगी।

राज्य सरकार ने युवाओं में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामलों के अध्ययन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमेटी बनाई है। अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. चिराग दोशी को कमेटी का प्रमुख बनाया गया है। इसके अलावा कमेटी में डॉ जयेश शाह, डॉ गजेन्द्र दुबे, डॉ पूजा को शामिल किया गया है। यह कमेटी युवाओं में हार्ट अटैक से मौत की वजह और डाटा एकत्रित कर विश्लेषण करेगी।

गुजरात में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर वित्त मंत्री व राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री कनूभाई देसाई ने कहा कि इसे लेकर सरकार चिंतित है और इसके कारणों के विश्लेषण के लिए सरकार ने कमेटी बनाई है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन के कारण हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी संबंधी आशंकाओं को निराधार बताया।

जानकारी के अनुसार राज्य में नवरात्र के दौरान शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक हार्ट अटैक के 766 मामले सामने आए हैं। इसमें 36 लोगों की मौत हो गई। इसमें हार्ट अटैक से नवरात्र के दौरान सर्वाधिक 16 मौत सौराष्ट्र क्षेत्र में हुए। इसके अलावा दक्षिण गुजरात में 15, उत्तर गुजरात में 2 समेत अहमदाबाद में 3 लोगों की मौत हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story