प्रधानमंत्री मोदी और शाह के करीबी सुनील ओझा का निधन

प्रधानमंत्री मोदी और शाह के करीबी सुनील ओझा का निधन
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी और शाह के करीबी सुनील ओझा का निधन


अहमदाबाद, 29 नवंबर (हि.स.)। गुजरात के भावनगर दक्षिण से भाजपा के पूर्व विधायक सुनील ओझा का बुधवार को दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया। प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के करीबी ओझा पिछले कुछ समय से बिहार में संगठन के सह प्रभारी के रूप में काम कर रहे थे। वो कई वर्ष तक उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी रहे हैं।

बताया गया है कि उनकी पार्थिव देह को वाराणसी ले जाया जाएगा। वहां 30 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। संगठन में गहरी पैठ रखने वाले ओझा को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार की रणनीति के लिए संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ओझा मूल रूप से भावनगर जिले के रहने वाले थे। ब्राह्मण समाज से आने वाले ओझा बेहद जमीनी नेता थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story