देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में गोवा से पुरुष व दमन से महिला गिरफ्तार
अहमदाबाद, 4 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के जासूसों तक पहुँचाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार आरोपितों में एक महिला और एक पूर्व आर्मी जवान शामिल है।
इस पूरे ऑपरेशन में गुजरात एटीएस ने दो अलग-अलग राज्यों में कार्रवाई करते हुए रश्मिन रवींद्र पाल नाम की महिला जासूस को दमन से गिरफ्तार किया।
जबकि भारतीय सेना में सूबेदार रहे एके सिंह को गोवा से पकड़ा।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपित पाकिस्तान की जासूसी एजेंसियों के संपर्क में थे और देशविरोधी गतिविधियों में शामिल थे।
पूर्व सुबेदार एके सिंह पर पाकिस्तान के जासूसों की आर्थिक मदद का गंभीर आरोप है। दोनों आरोपितों पर देश के संवेदनशील इलाकों से जुड़ी गोपनीय जानकारियाँ पाकिस्तान तक पहुँचाने का आरोप लगा है।
गुजरात एटीएस अब इस जासूसी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुँचने में जुटी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपितों ने अब तक कौन-कौन सी संवेदनशील जानकारी लीक की है और इसका कितना असर हो सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

